NEWS GOSSIP
फिल्म नगरी यानी चकाचौंध की नगरी, जहां दिन-रात लोग गॉसिप करते रहते हैं। हम उन गॉसिपों की पहले जांच पड़ताल करते हैं और फिर पाठकों को उनसे रूबरू कराते हैं, वो भी बेहिचक होकर और बेबाक शब्दों में।
हवा में तीर छोड़ना हमारा काम नहीं है और न ही निराधार मनगढ़ंत खबरें डालकर हम सनसनी फैलाते हैं। जो भी कहते हैं, ठोंक बजाकर कहते हैं और उसका कहीं न कहीं ठोस आधार होता है।
इसके अलावा यहां होनेवाली ताजातरीन घटनाओं, आयोजनों, पार्टी, मुहूर्त आदि की ताजातरीन खबरों से भी वाकिफ कराते हैं।
खबरों की आपाधापी में सनसनी फैलाना मीडिया का शगल हो गया है। लेकिन हम इससे हमेशा परे रहने की कोशिश करते हैं।
हमारा मकसद एक ही है अधिक से अधिक उन खबरों से आपका परिचय कराना, जिनका जिक्र आम तौर से बाकी मीडिया नहीं करता है।
हमारे इंडस्ट्री के अपने विश्वस्त सूत्र हैं और उनसे प्राप्त विश्वस्त खबरें ही हम अपने पोर्टल पर डालते हैं, जिन पर विश्वास न करने का कोई कारण नहीं है।