खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रीतू सिंह और अवधेश मिश्रा अभिनीत निर्माता रत्नाकर कुमार की पराग पाटिल निर्देशित फिल्म ‘संघर्ष’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके ट्रेलर से यही अंदाजा लग रहा है कि ये एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। इसमें एक्शन, रोमांस, और इमोशंस सब कुछ नजर आ रहा है।
खेसारी लाल के दिये दर्द को नहीं भुला पा रहे हैं निर्माता अरविंद आनंद
काजल राघवानी इस फिल्म में आप गुंडों की पिटाई करते हुए भी देख सकते हैं। जो भी गाने ट्रेलर में है, साफ-सुथरे ही लग रहे हैं। इसमें एक पारंपरिक सोहर भी है।
Tags: ट्रेलर, रिलीज, संघर्ष