होली के मौके पर और गायकों की भांति दिनेश लाल यादव भी लाइव हुए और उन्होंने अपने गीत ‘रंग डलबा त देहब हजार गारी’ का प्रचार किया। उन्होंने इस गीत को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फूहड़ गीत गानेवाली गायिका अंतरा प्रियंका के साथ गाया है। हालांकि गीत होली का होते हुए भी साफ-सुथरा है, इसके लिए निरहुआ और इसके लेखक प्यारेलाल यादव का आभार…और वो इसलिए कि कम से कम परिवार का ध्यान रखकर इस गीत को तैयार किया है इन लोगों ने। गाकी गायकों को भी इस गीत से सीख लेनी चाहिए।
जरा सुनिए दिनेश लाल अपने इस गीत के बारे में क्या-क्या कह रहे हैं….