सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत 11 फ़रवरी को एक्टर और विशागन वनंगमुदी से शादी कर रही हैं| सौंदर्या ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी देते हुए लिखा है, ”’एक सप्ताह बचा है। दुल्हन मोड। वेड विशागन सौंदर्या।“
बता दें कि यह सौंदर्या की दूसरी शादी है। सौंदर्या ने इससे पहले 2010 में उद्योगपति अश्विन रामकुमार के साथ शादी रचाई थी| लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके रिश्तों में खटास आने लगी थी| उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी और आश्विन से अलग हो गईं। सौंदर्या और आश्विन का वेद नाम का एक बेटा भी है।
ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने “बाबा”, ”’मजा”, “संदाकोझी” और “शिवाजी” जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
Tags: Rajnikant