
पशु-प्राणी, जीव-जंतु प्रेमी रितेश ठाकुर इस बार अजीबोगरीब शीर्षक ‘मिली त मिली ना त जय सियाराम’ वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके लेखक साजिद-शमशेर और निर्देशक खुद रितेश ठाकुर हैं। संगीतकार भी ठाकुर साहब खुद ही हैं।
रितेश ठाकुर की इस फिल्म में रिषभ कश्यप उर्फ गोलू, नेहा श्री, पूनम दूबे, अमिल शुक्ला आदि प्रमुख कलाकार हैं। कल्लू क्या कम थे, जो गोलू भी आ गये। गोलू के अश्लील गीतों को आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं। नेहा श्री और पूनम दूबे ने ऐसा कुछ नहीं किया है कि उसे उल्लेखनीय समझा जाये।
बात अगर गीत-संगीत की बात करें तो वही पुरानी घिसी-पिटी धुनें, गाने भी अश्लील, हां पिक्चराइजेशन में थोड़ा संयम अवश्य दिखाया गया है, वर्ना तो टिपिकल भोजपुरिया ही बनकर रह जाती। भोजपुरी फिल्मों में ऑटोट्यून कोई जरूरी है क्या।
कुल मिलाकर आज जो माहौल चल रहा हैं, उसे देखते हुए ट्रेलर में ऐसा कुछ भी विशेष नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते लोग इसे देखने में कोई विशेष रुचि लें।
More Stories
प्रमोद प्रेमी के खिलाफ घरेलू हिंसा को महिमामंडित करने का केस किया जाना चाहिए
निरहुआ, पवन, खेसारी के बीच होनेवाली है बिना मतलब की भिड़ंत
प्रमोद प्रेमी की अश्लील गीतों वाली एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज