
‘निर्माता मनोज कुमार चौधरी की राजू के निेर्देशन में बनी ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके हीरो खेसारी लाल यादव और हीरोइन मून मून घोष हैं। तकरीबन चार मिनट के इस ट्रेलर को देखने के बाद यही महसूस हुआ कि खेसारी की किसी फिल्म का इतना फालतू ट्रेलर आज तक हमने नहीं देखा। क्या कहानी है, क्या कहने की कोशिश की गयी है, किसका किस तरह का किरदार है, कुछ भी साफ पता नहीं चल रहा है।
खेसारी का लुक और उनकी संवाद अदायगी एकदम ही बेकार लग रही है। गाने भी आम भोजपुरी फिल्मों की तरह हैं। एक भी गीत ऐसा नहीं है, जिसे सुनने के बाद किसी तरह का भाव पैदा होता हो। इस तरह की फिल्में बनाकर कैसे भोजपुरी का भला होगा, यह एक विचारणीय प्रश्न है। खेसारी लाल ने इस तरह की स्टोरी को क्यों स्वीकारा, यह भी समझ में नहीं आ रहा है।
More Stories
प्रमोद प्रेमी के खिलाफ घरेलू हिंसा को महिमामंडित करने का केस किया जाना चाहिए
निरहुआ, पवन, खेसारी के बीच होनेवाली है बिना मतलब की भिड़ंत
ये रहा ट्रेलर : ‘मिली त मिली ना त जय सियाराम’, जय सियाराम …जय-जय सिया राम