
भोजपुरी फिल्म प्रादेशिक फिलम है और इसके दर्शक खास तौर से बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के हैं। प्रादेशिक फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार वहां शूटिंग करनेवालों को सब्सिडी देती है। लेकिन सब्सिडी की फिल्में बनाकर फायदा तो उत्तर प्रदेश से लिया जा रहा है, लेकिन एवॉर्ड शोज विदेश में किये जा रहे हैं।
हाल ही में एक साथ दो फिल्में ‘कमीने’ ओर ‘घंटा’ का मुहूर्त करनेवाले टाइगर यादव एवॉर्ड शोज के मुद्दे को लेकर भड़क गये और उन्होंने ऐसे आयोजकों को जमकर खरी खोटी सुनायी। जरा उनके ही मुंह से सुनिए कि वो क्या-क्या कह रहे हैं और कहां खुद एवॉर्ड शो करने की बात बता रहे हैं।
More Stories
‘रामरंग’ स्टूडियो की स्थापना की आवश्यकता क्यों पड़ी?
रत्नाकर कुमार की अवधेश मिश्रा निर्देशित ‘जुगनू’ ने नयी उम्मीद जगायी
मैं चाहता हूं कि ‘भोजपुरी रतन’ भोजपुरी गीत-संगीत की मर्यादा का मापदंड बने- रत्नाकर कुमार