‘निरहुआ एंटरटेनमेंट’ की ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ तो आज रिलीज हो गयी, लेकिन फाइनेंसर के 20 लाख बाकी होने के कारण खेसारी लाल की ‘नागदेव’ अटक गयी. इसका सीधा फायदा ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ को हुआ है. हालांकि
ख़ेसारी की फ़िल्म ‘नागदेव’ क्यूब डिजिटल में सिर्फ एक ही जगह ‘श्री माँ’ सिनेमा अरेराज में रिलीज हो पायी है और उसने नून शो में 7315 रुपए नेट का कलेक्शन भी किया है , जबकि अरेराज के ही अनुपम सिनेमा में दिनेशलाल की फ़िल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ नून शो में 5250 रुपये का ही नेट कलेक्शन कर पायी है. यानी इतना तो तय है कि अगर ख़ेसारी की फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में लगती तो कलेक्शन के मामले में शायद दिनेश की फ़िल्म को पीछे छोड़ देती.
बहरहाल ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का आज नून शो का कलेक्शन इस प्रकार रहा
1.गणेश सिनेमा, हाजीपुर, 20185 नेट
2.पायल, मोतिहारी, 24000 नेट
3.आर डी पैलेस, सीतामढ़ी, 23000 नेट
4.अनुपम, अरेराज, 5250 नेट
5.पैराडाइज, गया, 7600 नेट
6.मोतीमहल, आरा, 6600 नेट
7.किसान, बिहारशरीफ, 6000 नेट
8.डिलाइट, डेहरी, 2680 नेट
साउथ बिहार की तुलना में उत्तर बिहार में अच्छा कलेक्शन देखने को मिल रहा है।